यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिजली विवाद पर केजरीवाल ने अनिल अंबानी पर निशाना साधा

अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

बिजली के मुद्दे पर टकराव बढ़ने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर निशाना साधा। एडीएजी समूह की दो बिजली वितरण कंपनियां दिल्ली में बिजली आपूर्ति करती हैं।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, अनिल अंबानी दिल्ली की बिजली के साथ राजनीति कर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवक्ता ने केजरीवाल की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, रिलायंस समूह दिल्ली के मुख्यमंत्री के उस ट्वीट को लेकर बहुत निराश है, जिसमें उन्होंने समूह के चेयरमैन पर हमला बोला है।

बीएसईएस की बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली सरकार से इस बिजली संकट का समाधान निकालने के लिए 'सृजनात्मक तौर पर बातचीत' में लगने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा, मैं इस अति गंभीर मामले को आपके संज्ञान में ला रहा हूं, क्योंकि सरकार को बदतर स्थिति पर काबू पाने के लिए किसी चरण में खुद हस्तक्षेप करना पड़ सकता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com