वित्त मंत्री अरुण जेटली और रघुराम राजन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए 'अच्छे काम' की प्रशंसा करती है और उनके उत्तराधिकारी पर फैसला जल्द किया जाएगा।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'डॉक्टर रघुराम राजन ने अपना मौजूदा कार्यकाल खत्म होने के बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में वापस लौटने की मंशा की घोषणा की है। सरकार उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा करती है और उनके फैसले का सम्मान करती है।'
जेटली ने कहा, 'उनके उत्तराधिकारी को लेकर फैसले की घोषणा जल्दी की जाएगी।' राजन ने शनिवार को कहा कि 4 सितंबर को आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटेंगे।
राजन ने आरबीआई कर्मचारियों को जारी संदेश में कहा, 'सोच-विचार और सरकार के साथ परामर्श के बाद मैं आपके साथ यह साझा करना चाहता हूं कि मैं 4 सितंबर, 2016 को अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पठन-पाठन के क्षेत्र में वापस लौटूंगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)