यह ख़बर 29 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एप्पल को चौथी तिमाही में अनुमान से अधिक आय

न्यूयार्क:

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल इंक ने वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में अनुमान से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है, लेकिन अगली तिमाही में मुनाफा बाजार के अनुमान से कम रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एप्पल द्वारा सोमवार को जारी तिमाही के नतीजे में इसकी आय 37.5 अरब डॉलर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि की 36 अरब डॉलर से अधिक है।

इस अवधि में कंपनी के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है जो पिछले साल की समान अवधि के 8.2 अरब डॉलर की तुलना में 7.5 अरब डॉलर रहा।

कंपनी ने इस अवधि में 3.38 करोड़ आईफोन बेचे हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2.69 करोड़ बेचे गए थे। इस दौरान 1.41 करोड़ आईपैड और 46 लाख मैक्स बेचे गए जो कि पिछले साल की चौथी तिमाही से ज्यादा हैं।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हम चौथी तिमाही में रिकॉर्ड आय के साथ साल के बेहतरीन समापन पर खुश हैं, इस दौरान लगभग 3.4 करोड़ आईफोन भी बिके हैं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 529.88 डॉलर पर बंद हुए, लेकिन कारोबार के बाद इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये कारोबार के आखिरी सत्र में 527.16 डॉलर पर बंद हुए।