यह ख़बर 10 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एओएल 800 से अधिक पेटेंट माइक्रोसाफ्ट को बेचेगी

खास बातें

  • इंटरनेट कंपनी एओएल 800 से अधिक पेटेंट 1.056 अरब डॉलर में साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट को बेचेगी।
ह्यूस्टन:

इंटरनेट कंपनी एओएल 800 से अधिक पेटेंट 1.056 अरब डॉलर में साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट को बेचेगी।

एओएल के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम आर्मस्ट्रांग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। माइक्रोसाफ्ट के एक अधिकारी ब्रैड स्मिथ ने बयान में कहा, ‘‘यह हमारे लिये महत्वपूर्ण सौदा है जिसका हमें कई साल से इंतजार था..।’’ हालांकि माइक्रोसाफ्ट ने यह नहीं बताया कि ये पेंटेट किस क्षेत्र से संबद्ध हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com