यह ख़बर 02 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 325 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर

मुंबई:

आम बजट से पहले कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने के कारण बुधवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 324.86 अंक चढ़कर 25841.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 90.45 अंक ऊपर 7725.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों के दौरान 453.68 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों के मजबूत संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा बजट में आर्थिक सुधारों को बल दिए जाने की उम्मीद से बाजार ने रफ्तार पकड़ी है।

मेटल, पावर और हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी तेजी रही। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी तथा ऑयल एंड गैस शेयरों में भी शानदार तेजी देखी गई। हालांकि आईटी शेयरों में सुस्ती का रुझान रहा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com