नई दिल्ली: दुनियभर की कई दिग्गज कंपनियां इन दिनों भारी संख्या में छंटनी कर रही है. इस कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) का नाम भी शुमार हो गया है. Amazon.com इंक ने गुरुवार को कहा कि कर्मचारियों की संख्या में और भी कटौती हो सकती है, क्योंकि इसकी वार्षिक छंटनी योजना प्रक्रिया अगले साल तक जारी रहेगी. रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ एंडी जेसी, जो 2021 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने, ने अमेजॉन के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह बात कही है.
उन्होंने यह भी कहा है कि सभी तरह के निर्णयों को 2023 की शुरुआत में प्रभावित कर्मचारियों और संगठनों के साथ साझा किया जाएगा. जेसी ने कहा कि कंपनी एक वार्षिक परिचालन योजना पर काम कर रही है, जहां वह निर्णय ले रही है कि उसके अलग-अलग व्यवसाय में किस तरह का बदलाव होना चाहिए.
हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि अगले साल तक चलने वाली इस छंटनी प्रक्रिया में कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे.