खास बातें
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि सरकार खस्ताहाल एयर इंडिया को हमेशा पैसे नहीं मुहैया नहीं कराती रहेगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि सरकार खस्ताहाल एयर इंडिया को हमेशा पैसे नहीं मुहैया नहीं कराती रहेगी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को अपने बूते खड़ा होना होगा। सरकारी क्षेत्र की इस विमानन कंपनी को अप्रैल, 2007 से मार्च, 2011 के बीच 20,320 करोड़ का घाटा हुआ।
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीसरे एटीसी टॉवर की आधारशिला रखने के बाद अजित सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह जाहिर है कि देश में सारी विमानन कंपनियां वित्तीय संकट से जूझ रही हैं, लेकिन सरकार निजी एयरलाइंस कंपनियों को कोई बेल आउट पैकेज नहीं देगी। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को ठोस बिजनेस प्लान बनाकर उसके आधार पर बैंकों से लोन लेने का प्रयास करना चाहिए।