यह ख़बर 19 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

व्यापक हित में जल्द काम पर लौटें एयर इंडिया के पायलट : अजित

खास बातें

  • नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल को गैर-कानूनी बताते हुए उनसे यात्रियों और एयर इंडिया के व्यापक हित में जल्द काम पर लौटने की अपील की।
लखनऊ:

नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल को गैर-कानूनी बताते हुए उनसे यात्रियों और एयर इंडिया के व्यापक हित में जल्द काम पर लौटने की अपील की।

अजित ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, स्थिति को सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं...पायलटों से मेरी अपील है कि वे यात्रियों और कंपनी के व्यापक हित के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि पायलटों की समस्याओं पर विचार के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट आ चुकी है, ऐसे में उनकी हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है। पायलटों को हड़ताल समाप्त कर तुरंत काम पर लौट आना चाहिए। उच्च न्यायालय पायलटों की हड़ताल को पहले ही गैर-कानूनी करार दे चुका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंह ने कहा कि सरकार ने एयर इंडिया को फिर से मजबूत बनाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है, लेकिन केवल धन मिल जाने से स्थिति बदलने वाली नहीं है, हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा और लागत कम करनी होगी। अजित ने कहा कि विगत तीन महीनों में एयर इंडिया की विश्वसनीयता बढ़ी थी, मगर हड़ताल से इसको नुकसान हुआ है। यात्रियों के मन में एयर इंडिया का टिकट लेते वक्त हिचकिचाहट रहती है कि विमान आएगा भी या नहीं।