अजय कुमार श्रीवास्तव इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ बने

Banking News: इससे पहले श्रीवास्तव इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर कार्यरत थे.

अजय कुमार श्रीवास्तव इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ बने

वह अक्टूबर 2017 में पहली बार इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के साथ जुड़े थे.

नई दिल्ली:

Banking News: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अजय कुमार श्रीवास्तव (Ajay Kumar Srivastava) को प्रमोशन देकर प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी नियुक्ति एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगी.  इससे पहले श्रीवास्तव इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर कार्यरत थे.

आपको बता दें कि उन्होंने 1991 में इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) के रूप में अपने बैंकिंग करियर (Banking Carrer) की शुरुआत की थी. वह अक्टूबर 2017 में पहली बार इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ जुड़े थे. इस दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक में उनका प्रोफेशनल सफर बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा और उन्होंने लगभग सभी विभागों के अहम पद संभाला है.

अजय कुमार श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने अपने बैंकिंग कैरियर के दौरान बैंकों के लिए कई प्रमुख क्षेत्र में खास रणनीति बनाई और बोर्ड के समर्थन से उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)