मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया अपने बेड़े में बचे बाकी तीन क्लासिक ए 320 विमानों को इस साल के आखिर तक हटा देगी. कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये विमान लगभग तीन दशक पुराने हैं.
कंपनी ने अप्रैल 2014 में घोषणा की थी कि वह अपने बेड़े से सभी 14 क्लासिक ए 320 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाएगी. कंपनी ने अपने परिचालन में कम ईंधन खपत वाले एयरबस ए 320 विमानों को लेने का फैसला किया है.
अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अपने परिचालन से 11 क्लासिक ए 320 विमानों को पहले ही हटा चुकी है. बाकी बचे ऐसे तीन विमान भी इस साल दिसंबर तक हटा दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हालांकि ये विमान अब भी उड़ान भर रहे हैं लेकिन इनका परिचालन सीमित है.
अधिकारी ने कहा,‘ज्यादातर समय इन विमानों को ‘स्टेंडबाय’ रूप में रखा जाता है. इन्हें दिन में एक या दो ही उड़ानों में काम में लिया जाता है.’ पहले कंपनी की इन विमानों को इस साल मार्च तक हटाने की योजना थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)