एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपये के परिचालन मुनाफे की संभावना

एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपये के परिचालन मुनाफे की संभावना

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • चालू वित्तवर्ष में परिचालन लाभ 700 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले से अपने भाषण में किया जिक्र
  • मुनाफे का कारण ईंधन की कम कीमत के साथ कार्यप्रदर्शन में सुधार होना है
नई दिल्‍ली:

लंबे से समय से कर्ज बोझ तले दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को पिछले वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा होने की उम्मीद है जबकि चालू वित्तवर्ष में उसका परिचालन लाभ 700 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद व्यक्त की गई है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में एयर इंडिया की हालात में सुधार की बात कही है.

एक ओर जहां वित्तवर्ष 2015-16 के आंकड़ों का अंकेक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, ''हमें विगत वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा होने की पूरी उम्मीद है जिसका मुख्य कारण ईंधन की कम कीमत के साथ कार्यप्रदर्शन में सुधार होना है. चालू वित्तवर्ष की समाप्ति पर हमारा अनुमान है कि यह आंकड़ा बढ़कर 700-800 करोड़ रुपये हो जायेगा.''

लाल किले की प्राचीर से दिये अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री ने इस प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम के कार्य प्रदर्शन में बदलाव के बारे में कहा, ''आज मैं पूरे संतोष के साथ कह सकता हूं कि घाटे में चलने के लिए जाने जाने वाले एयर इंडिया ने अपने परिचालन में सुधार किया है जिसके कारण उसे परिचालन मुनाफा होने जा रहा है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com