विदेशों में काम करने वाले पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है एयर इंडिया

एयर इंडिया अपने बड़े आकार के 777 विमानों के लिये करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है.

विदेशों में काम करने वाले पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है एयर इंडिया

एयर इंडिया पहले से पायलटों की कमी से जूझ रही है.

 टाटा समूह की एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों के लिये दूसरे देश में काम कर रहे पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है. बेड़े के साथ अंतररराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार की योजना के बीच एयरलाइन इस समय पायलटों की कमी से जूझ रही है. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयर इंडिया अपने बड़े आकार के 777 विमानों के लिये करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है. कंपनी ने विदेशों में काम करने वाले विमान चालक उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न एजेंसियों से संपर्क किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया पहले से पायलटों की कमी से जूझ रही है. दूसरी तरफ कंपनी ने हाल में अपने बेड़े में अगले चार महीने में पांच बोइंग 777 विमान शामिल करने की योजना बनायी है. इसके अलावा अमेरिका के लिये नई उड़ानों ने समस्या बढ़ा दी है.''

ये भी पढ़ें- Airtel ने इन राज्यों में न्यूनतम मासिक प्लान शुल्क बढ़ाया, जानें क्या है नया प्लान

सूत्रों के अनुसार "एयर इंडिया को 100 पायलट चाहिए. उनका कहना है कि वे भारतीय पायलटों को पसंद करेंगे, वे प्रवासी पायलटों को काम पर रखने के लिए भी तैयार हैं. जबकि ये पायलट भारतीय पायलटों को काम पर रखने की लागत की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक लागत पर आते हैं."

हालांकि इस मुद्दे पर एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी ओर एयर इंडिया ने मुंबई से सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और नेवार्क के लिए नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करने की योजना की घोषणा की है. साथ ही बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. अगले कुछ हफ्तों में इनके शुरू होने की उम्मीद है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)