Airtel ने इन राज्यों में न्यूनतम मासिक प्लान शुल्क बढ़ाया, जानें क्या है नया प्लान

Airtel ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉलिंग, एक जीबी डेटा और 300 एसएमएस (मैसेज) के साथ 155 रुपये के प्लान की पेशकश शुरू कर दी है.

Airtel ने इन राज्यों में न्यूनतम मासिक प्लान शुल्क बढ़ाया, जानें क्या है नया प्लान

कंपनी ने मार्च 2024 तक देशभर में  5जी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

नई दिल्ली:

भारती एयरटेल  (Bharti Airtel) ने हरियाणा और ओडिशा में 28 दिन वाले प्लान के लिए शुल्क 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने 99 रुपये वाले अपने न्यूनतम सेवा प्लान को बंद कर दिया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200 एमबी डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी. एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉलिंग, एक जीबी डेटा और 300 एसएमएस (मैसेज) के साथ 155 रुपये के प्लान की पेशकश शुरू कर दी है.

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इस नए प्लान का ट्रायल शुरू कर दिया है और परिणाम के आधार पर पूरे भारत में इसे लागू करने की संभावना है. इसी के साथ 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम कीमत वाले एसएमएस और डेटा प्लान के बंद किए जाने की संभावना है. इसका मतलब है कि मासिक प्लान में एसएमएस सेवा प्राप्त करने के लिए भी ग्राहकों को अब 155 रुपये वाला रिचार्ज करना होगा.

हालांकि, इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है.

हाल ही में कंपनी ने पुणे के लोहगाव एयरपोर्ट पर 5जी प्लस सर्विस शुरू की है. इससे पहले टेलीकॉम कंपनी ने बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने की घोषणा की थी. एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में मिल रही हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने 5जी सर्विस लॉन्चिंग के मौके पर कहा था कि एयरटेल का 5जी नेटवर्क मार्च 2023 तक देश के सभी बड़े शहरों में पहुंच जाएगा. कंपनी ने मार्च 2024 तक देशभर में  5जी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)