यह ख़बर 23 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया ने हड़ताली पायलटों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की

खास बातें

  • एयर इंडिया ने इस आधार पर याचिका दायर की कि प्रदर्शनकारियों ने इसके पिछले आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें उन्हें हड़ताल करने से मनाही थी।
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ने हड़ताली पायलटों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। एयर इंडिया ने इस आधार पर याचिका दायर की कि प्रदर्शनकारियों ने इसके पिछले आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें उन्हें हड़ताल करने से मनाही थी।

वकील ललित भसीन के माध्यम से दायर याचिका में एयर इंडिया प्रबंधन ने कहा कि अदालत के मना करने के आदेश के बावजूद हड़ताली पायलटों को उनके मुद्दे के समाधान के लिए कई अवसर दिए गए, लेकिन वे मामले के समाधान में विफल रहे। एयर इंडिया के वकील मामले को संभवत: न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल के समक्ष रखेंगे जिन्होंने मनाही आदेश जारी किए थे। याचिका पर आज ही सुनवाई होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

9 मई को उच्च न्यायालय ने 200 से ज्यादा पायलटों को अवैध हड़ताल करने से रोक दिया था, जो खुद को बीमार बताकर काम पर नहीं आए और प्रदर्शन में शामिल थे। इसके एक दिन पहले एयरलाइन प्रबंधन ने 10 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था और उनके संगठन की मान्यता रद्द कर दी। इंडियन पायलट्स गिल्ड के बैनर तले पायलट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के प्रशिक्षण को पुनर्योजित करने और उनके करियर से संबंधित मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं।