यह ख़बर 08 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया से सीएफएस रोकने को कहा गया

खास बातें

  • एयर इंडिया से कहा गया है कि वह अपनी साथी नि:शुल्क योजना (सीएफएस) को तत्काल रोके क्योंकि पाया गया है कि यात्री इस योजना की अनिवार्यता के अनुसार पत्नी, बच्चे या अभिभावकों के साथ सफर नहीं कर रहे।
नई दिल्ली:

एयर इंडिया से कहा गया है कि वह अपनी साथी नि:शुल्क योजना (सीएफएस) को तत्काल रोके क्योंकि पाया गया है कि यात्री इस योजना की अनिवार्यता के अनुसार पत्नी, बच्चे या अभिभावकों के साथ सफर नहीं कर रहे।

कंपनी के सतर्कता विभाग ने सीएफएस के दुरुपयोग तथा योजना में गंभीर अनियमितताएं पकड़ी हैं। विभाग ने अक्तूबर 2011 से अप्रैल 2012 के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर जारी टिकटों की जांच के दौरान यह अनियमितताएं पकड़ीं।

इस योजना के तहत बिजनेस क्लास या पूरे किराये वाली इकोनामी क्लास टिकट खरीदने वाली यात्रियों को अपने साथी को ले जाने के लिए एक नि:शुल्क टिकट मिलती है।

विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जारी 332 सीएफएस टिकटों की जांच की जिनमें से 196 में अनियमितता मिली। इसी तरह की अनियमितता चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जारी सीएफएस टिकटों में भी पाई गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के चेयरमैन कोक सीएफएस को तत्काल प्रभाव से रोकने को कहा है।