खास बातें
- एयरलाइन्स की टिकट डिस्काउंट योजनाओं का उठाएं फायदा
- एयर एशिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट दे रहे टिकट में छूट
- स्पाइसजेट पुराने (नोटबंदी) नोट भी ले रहा है
नई दिल्ली: विमान कंपनियों के प्रमोशनल ऑफर लोगों और कंपनियों दोनों के लिए फायदे का सौदा होती हैं. हवाई टिकटों में छूट देने से लोगों को लंबी यात्राओं को कम समय में विमान से पूरा करने के लिए ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी पड़ती और विमान कंपनियों के ट्रैफिक पर भी सकारात्मक असर पड़ता है. एयर एशिया इंडिया और जेट एयरवेज ने टिकटों में छूट की ऐसी ही दो स्कीमें पेश की हैं जिनका लाभ यात्रीगण उठा सकते हैं. बता दें कि स्पाइसजेट ने भी एनुअल सेल के तहत डिस्काउंट का ऑफर पेश किया है.
एयरएशिया इंडिया 899 रुपए की टिकट पेश की है जिसमें सभी कर शामिल हैं. यह ऑफर 27 नवंबर तक की बुकिंग के लिए खुला है और यह 30 अप्रैल 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा. जेट एयरवेज ने भी हाल ही में विंटर सेल नामक स्कीम लॉन्च की है जिसके तहत हवाई टिकट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि जेट एयरवेज की ये छूट केवल कुछ चुनिंदा यात्राओं के लिए है. इसमें टिकट की कीमत की शुरुआत 1,048 रुपए से है.
स्पाइसजेट की बात करें तो स्पाइसजेट ने अपनी सालाना सेल के तहत एयर टिकट में छूट का ऑफर पेश किया है जिसके तहत 737 रुपए में टिकट खरीद सकते हैं. राहत की बात यह है कि नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देते हुए कंपनी 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट भी ले रही है. 'स्पाइसी एनुअल सेल' के तहत टिकटों की बिक्री 24 नवंबर की आधी रात तक जारी रहेगी. सेल के तहत 9 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है. इन रूट्स में चेन्नई-कोयंबटूर-चेन्नई, जम्मू-श्रीनगर-जम्मू, चंडीगढ़-श्रीनगर-चंडीगढ़ और अगरतला-गुवाहाटी शामिल हैं.