रेपो दर में कटौती से उछला बाजार, पांच साल में सबसे बड़ी तेजी दिखी, सेंसेक्स 28,000 के पार

मुंबई:

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अचानक कटौती से शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार उछाल दर्ज किया गया। चौतरफा लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 728.73 उछलकर 28,075.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज आई तेजी मई 2009 के बाद किसी एक दिन में बाजार में आया सबसे बड़ा उछाल है।

एनएसई का निफ्टी भी 216.60 अंक चढ़कर 8,494.15 पर बंद हुआ।

बैंकिंग, पूंजीगत सामान, बिजली, वाहन और तेल एवं गैस के शेयरों में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति एक बार फिर से 100 लाख करोड़ रपए के पार निकल गई।

इसके अलावा रुपये में मजबूती से भी कारोबारी रझान को मजबूती मिली। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 61.35 पर बोला जा रहा था।

संवेदी सूचकांक में शामिल 30 शेयरों में एचडीएफसी, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, टाटा पॉवर, रिलायंस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, मारति सुजूकी, आईटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स में अच्छी बढ़त रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक ने आज अचानक रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर इसे 7.75 प्रतिशत कर दिया।