अदाणी टोटल का धामरा एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन करेगा शुरू

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports and Special Economic Zone) के सीईओ करण अदाणी (Karan Adani) ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. 

अदाणी टोटल का धामरा एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन करेगा शुरू

Adani Group: एक अप्रैल को धामरा टर्मिनल (Dhamra Terminal) में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी.

नई दिल्ली:

अदाणी समूह (Adani Group) और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर देगा. .फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है. 

एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज 'मिलाह रस लफान' जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) नैचुरल गैस लेकर धामरा (Dhamra Port) पहुंचा था. इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने में किया जाएगा. लिक्विफाइड नैचुरल गैस यानी एलएनजी (LNG) का इस्तेमाल  स्टील मेकिंग और फर्टिलाइजर के उत्पादन में किया जाता है. इसे कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed Natural Gas) यानी  सीएनजी (CNG) एवं रसोई गैस  में भी तब्दील किया जाता है.

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ( Adani Ports and Special Economic Zone) के सीईओ करण अदाणी (Karan Adani) ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने इसे स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था.

अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड (Adani Total Private Limited)  इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज एवं अदाणी ग्रुप का एक ज्वॉइंट वेंचर है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात (LNG Import ) टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)