अडाणी टोटल गैस का मुनाफा बढ़ा
नई दिल्ली: अडाणी समूह और फ्रांस की टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम अडाणी टोटल गैस का दिसंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है. बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 132 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 932 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,186 करोड़ रुपये हो गई.
तिमाही के दौरान कंपनी की सीएनजी बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 11.6 करोड़ घनमीटर रही. वहीं पीएनजी की बिक्री 23 प्रतिशत घटकर सात करोड़ घनमीटर पर आ गई.