अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी, मार्केट कैप 6 महीने के रिकॉर्ड हाई 11.59 लाख करोड़ रुपये के पार

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी की बड़ी वजह GQG पार्टनर्स और उसकी सहयोगी एंटिटीज की ओर से अदाणी पावर में खरीदी गई हिस्सेदारी रही है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी, मार्केट कैप 6 महीने के रिकॉर्ड हाई 11.59 लाख करोड़ रुपये के पार

Adani Group Stocks: पिछले हफ्ते सोमवार से लेकर अबतक अदाणी पावर में करीब 20% की तेजी आ चुकी है.

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों को पंख लग गए हैं, आज भी अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी जारी है. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप इंट्राडे में 11.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 6 महीने का सबसे सबसे ऊंचा स्तर है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी

BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, आज की तेजी में एक बार फिर अदाणी पावर लीडर है, जिसमें 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. पिछले हफ्ते सोमवार से लेकर अबतक अदाणी पावर में करीब 20% की तेजी आ चुकी है. इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में आज भी करीब 5% की तेजी है, अदाणी ट्रांसमिशन 2% से ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, NDTV में 1% से ज्यादा की मजबूती है.

अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 11.60 लाख करोड़ रुपये

शेयरों में आई इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आज इंट्राडे में 11,59,970 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 2 फरवरी 2023 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है, तब ग्रुप का मार्केट कैप 11.60 लाख करोड़ था. आज अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप भी इंट्राडे में 3.10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. जो कि 24 मई, 2023 के बाद तीन महीने की ऊंचाई पर है.

f3iqnojo

सोमवार को अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 33,820 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था, जिससे कुल मार्केट कैप 11.30 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था.

पिछले हफ्ते भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी

इसके पहले शुक्रवार को भी अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, जिससे ग्रुप का कुल मार्केट कैप 76,000 करोड़ रुपये बढ़कर 11.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. हालांकि शुक्रवार की क्लोजिंग के बाद अदाणी ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 10,96,054 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में 45,150 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था.

इसके पहले गुरुवार को अदाणी ग्रुप शेयरों को मार्केट कैप 10.51 लाख करोड़ रुपये था. यानी बीते तीन सत्रों में अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप करीब 79 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त की ये है वजह

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह GQG पार्टनर्स और उसकी सहयोगी एंटिटीज की ओर से अदाणी पावर में खरीदा गया हिस्सा रही है. GQG पार्टनर्स और उसके सहयोगियों ने अदाणी पावर में 8,700 करोड़ रुपये या लगभग 1.1 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी है. 16 अगस्त, 2023 तक GQG पार्टनर्स और उसकी सहयोगी एंटिटीज के पास 29.81 करोड़ शेयर या 7.73% हिस्सेदारी है



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)