ADVERTISEMENT

Adani Ports ने MKSA & Associates को नया ऑडिटर किया नियुक्त

बता दें कि डेलॉयट 2017 से अदाणी पोर्ट्स की ऑडिटर थी. इसके कार्यकाल को जुलाई 2022 में 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी08:29 AM IST, 13 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स  एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने अकाउंटिंग फर्म एमकेएसए एंड एसोसिएट्स (MKSA & Associates)  को नया ऑडिटर नियुक्त किया है. अदाणी ग्रुप ने शनिवार को कहा कि डेलॉयट (Deloitte) ने अदाणी पोर्ट के ऑडिटर से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद ग्रुप ने डेलॉयट के स्थान पर नए ऑडिटर को रखने की घोषणा की. एमकेएसए एंड एसोसिएट्स बीडीओ इंटरनेशनल (BDO International) की एक इंडिपेंडेंट मेंबर फर्म है.

ऑडिटर के तौर पर डेलॉयट ने दिया इस्तीफा
डेलॉइट ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा, "जैसा कि चर्चा हुई, हम कंपनी के ऑडिटर के रूप में तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि हम बड़ी संख्या में अन्य अदाणी समूह की कंपनियों के ऑडिटर नहीं हैं."

"इस्तीफे के लिए डेलॉइट के कारण ठोस या पर्याप्त नहीं"
अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) बोर्ड की ऑडिट कमेटी के अनुसार, रेजिग्नेशन लेटर में दी गई कारणों के अलावा इस्तीफे का कोई अन्य कारण नहीं है. APSEZ में ऑडिट कमेटी के चेयरमैन गोपाल कृष्ण पिल्लई (Gopal Krishna Pillai) ने एक बयान में कहा, APSEZ और डेलॉइट के बीच क्लाइंट-ऑडिटर कॉन्ट्रैक्चुअल रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से  खत्म करें.

उन्होंने कहा कि ऑडिट समिति के अनुसार, ऑडिटर के रूप में इस्तीफे के लिए डेलॉइट द्वारा दिए गए कारण ठोस या पर्याप्त नहीं थे.

डेलॉयट 2017 से अदाणी पोर्ट्स की ऑडिटर
आपको बता दें कि डेलॉयट 2017 से अदाणी पोर्ट्स की ऑडिटर थी. इसे जुलाई 2022 में पांच और साल का कार्यकाल दिया गया था. APSEZ प्रबंधन और इसकी ऑडिट कमेटी के साथ डेलॉइट की हालिया बैठक में ऑडिटर डेलॉइट ने अन्य लिस्टेड अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के ऑडिटर के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका कटौती का संकेत दिया.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT