Click to Expand & Play

नई दिल्ली: देश और दुनिया के बड़े समूहों में से एक अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ की AGM को संबोधित किया और अपने शेयरधारकों के साथ सीधा संवाद किया. अपने इस संबोधन में समूह के सामने आई चुनौतियों से लेकर समूह की स्थापना से अभी तक के सफर पर गौतम अदाणी ने अपनी बात साझा की. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर, 1994 से लेकर आज तक के सफर में समूह ने लगातार विकास के पथ पर कदम बढ़ाए हैं.
शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप की स्थापना तीन दशक पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि जब हमने समूह की स्थापना की थी, तब यह कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन यह समूह भारत के बड़े समूहों में एक समूह बन जाएगा. उन्होंने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने 12 सितंबर, 1994 को IPO लॉन्च किया. तब इस IPO के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी एक्सपोर्ट्स कहा जाता था.
गौतम अदाणी ने बताया कि कंपनी के सामने कई बार चुनौतियां आईं और कंपनी प्रबंधन डटकर चुनौतियों का सामना किया और हर बार और मजबूत होकर खड़े हुए. गौतम अदाणी ने शेयरधारकों को भरोसा दिया कि ''अच्छाई के साथ विकास'' की नीति पर हमेशा से विश्वास रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में अवसर के नजरिए से भारत सबसे खास जगह बन गया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था पर जहां आज पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं और वर्तमान जहां दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं कमजोर पड़ी हैं ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था उत्तरोतर प्रगतिपथ पर है. ऐसे में गौतम अदाणी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. साथ ही 2030 से पहले भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
गौतम अदाणी ने कहा कि हमारे देश के डेमोग्राफिक डिविडेंड से खपत बढ़ने और टैक्स भुगतान करने वाले समाज के विकास में रिकॉर्ड गति से तेजी आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष का अनुमान है कि 2050 में भी भारत की औसत आयु केवल 38 वर्ष होगी. गौरतलब है कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक होगा.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)