यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एसीआई ने 4,999 रुपये में लैपटाप लांच किया

खास बातें

  • ब्रिटेन स्थित कंप्यूटर ब्रांड एसीआई ने बुधवार को भारतीय बाजार में 4,999 रुपये में लैपटाप लांच किया। इस लैपटाप की बिक्री बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी एलायड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल द्वारा की जाएगी।
मुंबई:

ब्रिटेन स्थित कंप्यूटर ब्रांड एसीआई ने बुधवार को भारतीय बाजार में 4,999 रुपये में लैपटाप लांच किया। इस लैपटाप की बिक्री बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी एलायड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल द्वारा की जाएगी।

एलायड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक हिरजी पटेल ने बताया, ‘‘हमने 4,999 रुपये में भारत का सबसे सस्ता लैपटाप लांच किया है। यह विंडोज पर काम करने वाला लैपटाप है।’’ पटेल ने कहा कि कंपनी को पहले साल में ही देशभर में दो लाख लैपटाप की बिक्री होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी चीन से उत्पाद का आयात करेगी और बहुत कम मार्जिन में इसे भारतीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों द्वारा विद्यार्थियों को लैपटाप उपलब्ध कराने की घोषणा को देखते हुए इस तरह का सस्ता कंप्यूटर पेश करना और महत्वपूर्ण हो जाता है।