यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विदेशी बैंक खाते के संबंध में सभी कानूनों का पालन किया है: बर्मन परिवार

नई दिल्ली:

डाबर इंडिया की स्थापना करने वाले बर्मन परिवार ने अपने एक सदस्य प्रदीप बर्मन को विदेशी बैंक खाताधारक के तौर पर नामजद किए जाने के बीच कहा है कि संबंधित खाते के मामले में हर तरह की कानूनी शर्तें पूरी की गई हैं।

डाबर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हम कहना चाहते हैं कि यह खाता तब खोला गया था जब वह (प्रदीप) प्रवासी भारतीय (एनआरआई) थे और उन्हें यह खाता खोलने की कानूनी छूट थी।

प्रवक्ता ने कहा, हमने हर कानून का अनुपालन किया है और इस खाते से जुड़ी सारी जानकारी स्वैच्छिक तौर पर और कानून के अनुसार आयकर विभाग को दी गई थी और जो भी कर बनता था उसे समुचित रूप से चुकाया गया है। डाबर रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी है। प्रदीप बर्मन फिलहाल इसमें किसी पद पर नहीं हैं। वह एक समय डाबर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में अफसोस जताया गया है कि कानूनी और गैर-कानूनी विदेशी बैंक खातों में भेद नहीं किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, अफसोस है कि हर उस व्यक्ति को एक निगाह से देखा जा रहा जिसका विदेशी बैंक में खाता है। उन्होंने कहा, बर्मन परिवार कंपनी संचालन के उच्चतम मानदंडों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह सभी स्तरों पर नैतिक व्यवहार को प्रोत्साहित करता है।