ACC Q1 Results: मुनाफे में 105% का उछाल, आय 16% से ज्यादा बढ़ी

जून तिमाही में ACC का मुनाफा दोगुना से ज्यादा हुआ. 227.35 करोड़ से बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये का मुनाफा

ACC Q1 Results: मुनाफे में 105% का उछाल, आय 16% से ज्यादा बढ़ी

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ACC का मुनाफा जून तिमाही में दोगुना हो गया है. कंपनी को पिछले साल की जून तिमाही में 227.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जो इस साल की जून तिमाही में बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये हो गया है.

मुनाफे में जहां 105.01% का उछाल रहा वहीं आय भी 16.4% बढ़ी और 4468.42 करोड़ से बढ़कर 5201.11 करोड़ रुपये हो गई है.

इस तिमाही में कंपनी की अर्निंग ग्रोथ को सीमेंट सेगमेंट में मुनाफा दोगुना होने से काफी सपोर्ट मिला. सीमेंट सेगमेंट का EBITDA साल-दर-साल 130% बढ़कर 589 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा मुनाफे को वॉल्यूम ग्रोथ से भी सपोर्ट मिला. ब्लेंडेड सीमेंट के वॉल्यूम में बढ़ोतरी से कुल वॉल्यूम सालाना आधार पर 23.2% बढ़कर 9.4 मिलियन टन रहा.

ACC Q1 नतीजे 
मुनाफा 105.01% बढ़ा, 227.35 करोड़ से बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये
आय 16.4% बढ़ी, 4,468.42 करोड़ से बढ़कर 5,201.11 करोड़ रुपये
EBITDA 80.86% बढ़ा, 426.23 करोड़ से बढ़कर 770.87 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.54% से बढ़कर 14.82%

ACC के होल-टाइम डायरेक्टर और CEO अजय कपूर ने कहा, "ये ग्रोथ, सभी बाजारों में अच्छी क्वालिटी वाले सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग के साथ-साथ ऑपरेशंस को बेहतर बनाने और पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने के हमारे निरंतर प्रयासों से मिली है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नतीजों के बाद ACC का शेयर NSE पर 0.94% की तेजी के साथ 1940.50 के भाव पर बंद हुआ.