हवाई अड्डों पर ई-पेमेंट से होगा कार पार्किंग शुल्क का भुगतान

हवाई अड्डों पर ई-पेमेंट से होगा कार पार्किंग शुल्क का भुगतान

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

नोटबंदी के दौर में नकदी की कमी के मद्देनजर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को घोषणा की कि 29 नवंबर से सभी हवाई अड्डों पर कार पार्किंग शुल्क का भुगतान डिजिटल प्रणाली से किया जाएगा.

एएआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, 'इसके नतीजतन 14 नवंबर से उपलब्ध कराई जा रहीं निशुल्क कार पार्किंग सेवाएं सभी हवाई अड्डों पर 28 नवंबर की आधी रात से खत्म हो जाएंगी.'

विज्ञप्ति में कहा गया है, '500 और 1,000 रुपये के नोटों के बंद होने के कारण उत्पन्न नकदी संकट के मद्देनजर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने सभी परिचालित हवाई अड्डों पर एक डिजिटल भुगतान तंत्र स्थापित किया है, इसके साथ ही अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-पेमेंट, पेटीएम, फ्रीचार्ज और अन्य डिजिटल भुगतान के तरीकों के उपयोग कर लेनदेन के माध्यम से कार पार्किंग शुल्क को स्वीकार किया जाएगा. यह 28 नवंबर आधी रात से प्रभावी हो जाएगा.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com