90 फीसदी कंपनियों में होंगी नई भर्तियां, सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये जॉब्स

90 फीसदी कंपनियों में होंगी नई भर्तियां, सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये जॉब्स

प्रतीकात्मक चित्र

भारत में जॉब मार्केट में सुधार आ रहा है। ग्लोबल एचआर कंस्लटिंग फर्म टॉवर्स वॉटसन के एशिया प्रशांत क्षेत्र के डाटा सर्विस मामलों से जुड़े संभव राकयान का कहना है कि 90 फीसदी कंपनियां नई भर्तियों के बारे में सोच रही हैं।

उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर पता चला है कि शीर्ष के बिजनेस स्कूलों के स्नातकों की काफी मांग है। सेल्स और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोगों की भर्तियां होंगी।

आरंभिक सैलरी
हाल ही में एचआर कंस्लटिंग फर्म ने शुरुआती सैलरी के बारे में भी एक सर्वे जारी किया। भारत के संदर्भ में इस सर्वे में कुछ रोचक तथ्त सामने आए। भारत में विश्वविद्यालय स्नातकों को मिलने वाली नौकरी में शुरुआती वेतन औसतन 25,000 रुपये होता है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे कम है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में शुरुआती वेतन 30,000 रुपये है, जबकि कस्टमर सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग और टेक सपोर्ट के क्षेत्र में यह 16,000 से 18,000 रुपये के बीच होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राकयान के मुताबिक सिंगापुर में एक स्नातक किसी भारतीय स्नातक के मुकाबले पांच गुना वेतन पाएगा। चीन में भी आईटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डॉलर के आधार पर वेतन भारत में दिए जाने वाले वेतन से करीब 40 फीसदी ज्यादा बैठता है। राकयान के मुताबिक भारत में किसी एमबीए की शुरुआती तनख्वाह करीब 40,000 रुपये है।