जियो को करारी टक्कर देगा इस बार वोडाफोन : 4G सिम पर 9 जीबी फ्री डाटा का ऑफर...! (प्रतीकात्मक फोटो)
खास बातें
- स्पेशल स्कीम के तहत 9 जीबी डाटा फ्री दे रहा है वोडाफोन
- चुनिंदा कस्टमर्स के लिए 9जीबी का फ्री मोबाइल डाटा
- यह डाटा आपके प्लान या पैक से अतिरिक्त मिलेगा
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Jio) के सितंबर में टेलिकॉम इंडस्ट्री में 4जी जियो सिम लॉन्च करने के बाद से मची अफरातफरी का आलम यह है कि एक के बाद एक टेलिकॉम कंपनियां नित नए ऑफर्स के साथ ग्राहकों को खुद से जोड़े रखने और नए ग्राहकों को आकर्षति करने में लग गई हैं. ऐसी ही हालिया एक कोशिश की है वोडाफोन ने और ऐसा लगता है कि इस बार वह जियो को कड़ी टक्कर देगी.
वोडाफोन स्पेशल स्कीम के तहत 9 जीबी डाटा फ्री दे रही है. वोडाफोन ने एक बयान में कहा - 200 मिलियन की मजबूत फैमिली बनाने के लिए आपका शुक्रिया. सप्रेम भेंट सहित हम आपने ग्राहकों को फ्री मोबाइल डाटा पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. चुनिंदा कस्टमर्स के लिए 9जीबी का फ्री मोबाइल डाटा दिया जा रहा है. इसके तहत तीन महीने तक 3 जीबी डाटा मिलेगा. यह डाटा आपके प्लान या पैक से अतिरिक्त मिलेगा और इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे.
वैसे बता दें कि वोडाफोन 4जी सिम पर अपग्रेड करने पर कुछ सर्किल्स में 4जीबी डाटा मुफ्त दे रहा है. जियो के धन धना धन प्लान के बाद टेलिकॉम कंपनियां कुछ और नए और आकर्षक प्लान लाने पर मजबूर हुईं. जो भी हो, इसमें नफा आम व्यक्ति का है जिसे सस्ती दरों पर अच्छे प्लान्स मिल रहे हैं.