बेंगलुरु में टमाटर 82 रुपये तो बीन्स बिक रहा है 80 रुपये किलो

बेंगलुरु में टमाटर 82 रुपये तो बीन्स बिक रहा है 80 रुपये किलो

बेंगलुरु:

बेंगलुरु में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले हफ्ते जहां टमाटर 40 रुपये प्रति किलो था रमज़ान शरू होते ही 60 और फिर अब 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

बढ़िया किस्म के टमाटर मॉल्स में 90 से 95 रुपये किलो तक मिल रहे हैं। इसकी दो वजह बताई जा रही हैं। मॉनसून में देरी की वजह से फसलें बर्बाद हुई हैं और इसका सबसे ज्यादा असर सब्ज़ियों पर पड़ा है।

वेजिटेबल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरवी गोपी ने भी मीडिया को बताया कि पानी की कमी और सूखे की वजह से हालात खराब हुए हैं और दूसरी वजह है रमज़ान। इस महीने में टमाटर की खपत सामान्य तौर पर बढ़ती है और इसके साथ ही मांग भी। आपूर्ति कम होने की वजह से दाम काफी बढ़ें हैं।
 


हालांकि प्याज का भाव पिछले लगभग एक पखवाड़े से 16 से 20 रुपये प्रतिकिलो के बीच स्थिर है, लेकिन बीन्स सेम के दामों में काफी उछाल आया। 60 रुपये से सीधा इसकी कीमत 105 रुपये प्रति मिलो तक पहुंच गई, हालांकि थोड़ी गिरावट आई है। पिछले दो तीन दिनों में और फिलहाल यह 80 रुपये के आसपास बिक रही है।

सब्ज़ी विक्रेताओं में मुताबिक, अगले दो महीनों में अगर मॉनसून ने अपना जलवा दिखाया तो लगभग तैयार होने को आई फसल का बर्बाद होनी तय है। ऐसे में दामों में कमी शायद ही हो।
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com