शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये घटी

बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 6,21,409 करोड़ रुपये घटकर 1,30,55,056 करोड़ रुपये पर आ गया है.

शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये घटी

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार  के सेंसेक्स में आज लगातार सातवें दिन गिरावट आई. इस दौरान निवेशकों की पूंजी 6.21 लाख करोड़ रुपये घटी है. बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 6,21,409 करोड़ रुपये घटकर 1,30,55,056 करोड़ रुपये पर आ गया है. 

सहमा हुआ सेंसेक्स 440 अंकों की तेज गिरावट पर बंद हुआ

यह 18 सितंबर को 1,36,76,465 करोड़ रुपये पर था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 439.95 अंक या 1.39 प्रतिशत के नुकसान से 31,159.81 अंक पर आ गया. बंबई शेयर बाजार में आज 1,972 कंपनियों के शेयरों में नुकसान रहा, जबकि 569 लाभ में रहे. 137 शेयरों के मूल्य में बदलाव नहीं हुआ.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com