यह ख़बर 21 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात में जापान की 40 और कंपनियां निवेश की इच्छुक

अहमदाबाद:

गुजरात को एक पसंदीदा निवेश स्थल बताते हुए भारत में जापान के राजदूत ताकेशी यागी ने कहा कि उनके देश की और 40 फर्में निकट भविष्य में राज्य में निवेश करेंगी।

येगी अहमदाबाद में जापानी सैनिटरी वेयर कंपनी टोटो के एक संयंत्र का उद्घाटन करने आए थे। इस मौके पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह संयंत्र 350 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।

जापानी कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट, 2011 के दौरान गुजरात सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था। येगी ने कहा, वर्तमान में, 60 जापानी कंपनियां गुजरात में परिचालन कर रही हैं। निकट भविष्य में यह संख्या बढ़कर 100 पहुंच जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com