Budget 2022, Date, Timings, Schedule, Live Updates: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं. बजट 2022 से काफी लोगों को उम्मीद है. आम लोग, किसान, गरीब, कारोबारी व सभी सेक्टर से जुड़े लोगों की नजर आज बजट पर होने वाली है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को बजट कितने बजे पेश किया जाएगा? इसे कहां लाइव देख सकते हैं? बजट 2022 से जुड़े इस तरह के तमाम सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं. आइए विस्तार में जानते हैं बजट 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी.
ये भी पढ़ें- Budget 2022: क्या होती है राजस्व प्राप्तियां, राजकोषीय घाटा? बजट से पहले जानें ऐसे बजटीय शब्दों के मायने
आज कितने बजे पेश होगा बजट (Budget 2022, Date And Timings)
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी और इस दौरान निर्मला सीतारमण भाषण देंगी. बजट का भाषण कितनी देर का होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन उम्मीद है कि वित्तमंत्री को ओर से लगभग 2 घंटे भाषण दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Union Budget 2022 : आम बजट आज, चुनावी राज्यों पर हो सकता है फोकस; पेश होने से पहले जानें 10 अहम बातें
कहां देखें लाइव बजट (Budget 2022 Live Updates And Telecast)
बजट 2022 को लाइव देख जा सकता है. संसद टीवी पर सीधा इसका प्रसारण किया जाना है. इसलिए जो लोग लाइव बजट देखना चाहते हैं, वो ंससद टीवी पर इसे देख सकते हैं. बजट से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स आप NDTV की वेबसाइट पर भी पा सकते हैं.
बजट 2022 से क्या है उम्मीद (What to Expect Budget 2022)
इस साल हर सेक्टर के लोगों और आम जनता को बजट से काफी उम्मीद है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण बजट 2021 कुछ ज्यादा खास नहीं था. लेकिन अब धीरे-धीरे COVID-19 महामारी से अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. ऐसे में बजट 2022 (Budget 2022 Expectations) से आम लोगों को काफी उम्मीद है. साथ ही कई सारे सेक्टरों को भी सरकार राहत प्रदान कर सकती है. इतना ही नहीं 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) को देखते हुए भी सरकार की ओर से बजट 2022 को खास बनाया जा सकता है और आम जनता को कई प्रकार की राहत प्रदान की जा सकती है और कई चीजों को सस्ता किया जा सकता है.