ईरान की सेना ने फारस की खाड़ी, इराक और अजरबैजान की सीमाओं पर गनफायर ड्रिल्स शुरू कर दी हैं इसका उद्देश्य अमेरिकी हमले की स्थिति में अहम ठिकानों की सुरक्षा और जवाबी हमले की तैयारी माना जा रहा है ईरान ने अहम ठिकानों को नो फ्लाई जोन घोषित करके पायलटों को 17 हजार फीट से नीचे उड़ान न भरने की चेतावनी दी है