इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान (Kafeel Khan) को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये हैं. डॉक्टर कफील खान को सीएए, एनआरसी और एनपीए के विरोध के दौरान अलीगढ़ विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर 2019 को कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में जीशान अय्यूब ने लिखा कि एक उम्मीद तो बंधी है. लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी. जीशान अय्यूब के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
समझ नहीं आ रहा कैसे react करूँ!! #drkafeelkhan के रिहा होने की ख़ुशी भी है , पर बार बार ये याद आ रहा है कि इतना सुलझा हुआ case होने के बावजूद, बहुत लम्बे समय तक उन्हें jail में रहना पड़ा!!!
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) September 1, 2020
पर एक उम्मीद तो बंधी है। लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी!!!✊????✊????✊???? https://t.co/gjlv7briEh
जीशन अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने कफील खान (Kafeel Khan) की रिहाई पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. डॉक्टर कफील खान के रिहा होने की खुशी भी है, पर बार-बार यह याद आ रहा है कि इतना सुलझा हुआ केस होने के बावजूद बहुत लंबे समय तक उन्हें जेल में रहना पड़ा. पर एक उम्मीद तो बंधी है. लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी." बता दें कि डॉक्टर कफील खान की रिहाई को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार भी खूब ट्वीट कर रहे हैं. इस मामले पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया और उनकी रिहाई पर रिएक्शन दिया.
As we celebrate let us also remember that this innocent man has spent.. what is it.. more than 200 days in jail??? https://t.co/QVcNljDPtL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 1, 2020
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट में कफील खान (Kafeel Khan) के बारे में लिखा, "जैसा कि हम जश्न मनाते हैं, हमें यह भी याद रखना है कि इस मासूम ने गंवाया है...क्या है वो?...जेल में 200 से अधिक दिन." बता दें कि कोर्ट ने NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेने और हिरासत की अवधि को बढ़ाए जाने को गैरकानूनी करार दिया. हाईकोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेना और हिरासत की अवधि को बढ़ाना गैरकानूनी है. कफील खान को तुरंत रिहा किया जाए. बता दें कि डॉक्टर कफील पिछले 6 महीनों से जेल में बंद हैं. हाल ही में उनकी हिरासत को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं