Zeenat Aman On Ramp: दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर कदम रखा है. वह फैंस को दीवाना बनाने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तस्वीर और अपनी यादें शेयर करते हुए वह फैंस का दिल जीत रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने 71 साल की उम्र में रैंप वॉक पर कदम रखा है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक चर्चा में आ गया है. जहां सारा अली खान, परीणिति चोपड़ा और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस रैंप पर अपने जलवे बिखेरती हुई नजर आईं. वहीं दिग्गज अदाकारा जीनत अमान फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैंप पर लौटीं. सोशल मीडिया पर उनकी रैंप वॉक और फैशन ने फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया है. 71 साल की उम्र में रैंप वॉक पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को चलता देख फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
फैशन वीक के बैकड्राप की तस्वीर जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. इसमें वह लाल और काले रंग का एब्स्ट्रैक्ट-प्रिंटेड ब्लेज़र टॉप और काली पैंट पहने नजर आ रही हैं. वहीं काले चश्मे के साथ अपने सफेद बालों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में एक लंबा चौड़ा मैसेज शेयर किया है और अपनी रैंप वॉक पर चलने की खुशी जाहिर की है, जिस पर फैंस और सेलेब्स उन्हें मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, यादों की बारात (1973), हम किसी से कम नहीं (1977), सत्यम शिवम सुंदरम (1978), डॉन (1978) जैसी फिल्मों से जीनत अमान फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं आखिरी बार वह आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म पानीपत (2019) में एक कैमियो करते दिखीं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं