विज्ञापन

जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन फैंस रह गए हक्के-बक्के, बोले- 19-20 का भी अंतर नहीं

जीनत अमान अपने टाइम की ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं. उनकी अब एक हमशक्ल लड़की को देख फैंस हैरान रह गए हैं. उनका कहना है कि इस लड़की और जीनत अमान में 19-20 का भी अंतर नहीं है.

जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन फैंस रह गए हक्के-बक्के, बोले- 19-20 का भी अंतर नहीं
जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

स्टार्स के डुप्लीकेट की रेस में अब पुराने-पुराने स्टार्स भी शामिल हो रहे हैं. देव आनंद, राजेश खन्ना, राजेंद्र कुमार और धर्मेंद्र समेत अब एक्ट्रेसेस के भी हमशक्ल सामने आ रही हैं. फिल्मी स्टार्स के हमशक्ल की इस कड़ी में अब 70 के दशक की खूबसूरत हसीना जीनत अमान भी शामिल हो गई हैं. जीनत अमान की इस हमशक्ल को देखने के बाद कोई भी हैरान हो सकता है. एक्ट्रेस की यह डुप्लीकेट चेहरे के एक-एक एंगल से उनकी तरह दिख रही है. इस हमशक्ल ने जीनत अमान के रोमांटिक सॉन्ग पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख लोग दंग रह गए हैं. आप भी देखें जीनत अमान की इस हमशक्ल का यह वीडियो.

जीनत अमान की डुप्लीकेट  

वीडियो में आप देखेंगे कि व्हाइट रंग के कॉस्ट्यूम में खड़ी सुमन देवी नामक यह लड़की देखने में बिल्कुल जीनत अमान की तरह लग रही हैं. दो पार्ट वाला हेयरस्टाइल, गले में चोकर और कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने यह लड़की एक्ट्रेस के रोमांटिक सॉन्ग 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' पर लिप सिंक कर रही है और एक्ट्रेस की तरह एक्सप्रेशन भी दे रही है. जीनत अमान की इस हमशक्ल के इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग बिना रिएक्शन दिए नहीं जा रहे हैं. इस वीडियो पर फिलहाल 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, लेकिन कमेंट्स बॉक्स में तारीफों की बाढ़ आ चुकी है.
 

एक्ट्रेस की हमशक्ल देख लोग शॉक्ड

जीनत अमान की इस डुप्लीकेट के वीडियो पर एक यूजर ने गजब लिखकर तालियों के इमोजी पोस्ट किए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'आपने तो जीनत अमान की यादें ताजा कर दी हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'वाओ वेरी नाइस'. तीसरा यूजर लिखता है, 'कॉपी पेस्ट'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'वाओ सुपर, यकीन ही नहीं होता'. बता दें, इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने फायर इमोजी भी पोस्ट किए हैं. एक ने लिखा है, 'मुझे तो 19-20 का भी अंतर नहीं दिख रहा'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: