विज्ञापन

पूर्व पाक क्रिकेटर और PM इमरान खान के साथ प्यार में थी यह एक्ट्रेस, लंदन में की डेटिंग, फिर इस वजह से टूटा रिश्ता

जीनत अमान और इमरान खान की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी, यहां जानें.

पूर्व पाक क्रिकेटर और PM इमरान खान के साथ प्यार में थी यह एक्ट्रेस, लंदन में की डेटिंग, फिर इस वजह से टूटा रिश्ता
जीनत अमान और इमरान खान की लव स्टोरी
नई दिल्ली:

प्यार कोई उम्र का बंधन, सीमा और सरहद नहीं देखता, जब यह फैलता है तो, सीमाओं की परवाह नहीं करता. सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने अपने प्यार के बीच आने वाली किसी भी रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया. ऐसा ही एक किस्सा है पाक के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और भारतीय एक्ट्रेस जीनत अमान का. एक दौर था, जब इमरान खान क्रिकेट के बादशाह हुआ करते थे और उनपर कई एक्ट्रेस जान छिड़कती थीं. इमरान का नाम सुष्मिता सेन और रीना रॉय के साथ-साथ 70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस जीनत अमान संग भी जुड़ चुका है, लेकिन इमरान की इनमें से किसी के भी साथ शादी नहीं हो सकी. बात करेंगे इमरान खान और जीनत अमान की लव-स्टोरी के बारे में, जो कभी मुकम्मल नहीं हो सकी.

इमरान खान और जीनत अमान की लव स्टोरी
70 के दशक के स्टार खिलाड़ी इमरान खान और उस दौर की बेहतरीन अभिनेत्री जीनत अमान की पहली मुलाकात साल 1979 में हुई थी. इस साल पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अपने भारत दौरे पर आई थी. यहां जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तो पहली ही नजर में एक-दूजे को दिल दे बैठे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान-जीनत की कई मुलाकाते लंदन में भी हुईं. इन दिनों दोनों के प्यार की मीडिया में खूब चर्चे रही और दोनों के अफेयर की बात दोनों ही मुल्कों में फैल चुकी थी, लेकिन इससे इमरान के खेल पर बात आ गई.

कैसे अलग हुए इमरान-जीनत?
उन दिनों इमरान खान अपनी चोट के चलते ठीक से नहीं खेल पा रहे थे और उनकी परफॉर्मेंस दिन ब दिन खराब होती जा रही थी. ऐसे में इमरान के फेलियर की वजह जीनत संग उनकी कथित लव स्टोरी को माना गया और पाकिस्तानी मीडिया ने तो साफ-साफ कहा था कि इमरान भारतीय एक्ट्रेस संग अपनी रिलेशनशिप के चलते क्रिकेट के मैदान में फेल हो रहे हैं. मीडिया में फैलती खबरों से इमरान-जीनत ने एक-दूजे से दूरियां बनाना शुरू कर दिया और फिर आखिर में जब दोनों कई समय तक नहीं मिले तो इनकी प्रेम कहानी खत्म हो गई.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: