
बॉलीवुड के सभी कलाकार इन दिनों कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान घर पर ही समय बिता रहे हैं और लगातार अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उनके वीडियो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जरीन खान (Zareen Khan) कह रही हैं कि मुझे कोई शर्म नहीं है. इस वीडियो को उन्होंने फैन्स के मनोरंजन के लिए फनी अंदाज में बनाया है.
जरीन खान (Zareen Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अलग ही तरह के एक्सेंट में बात कर रही हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. अभी तक उनके वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स इस वीडियो पर कमेंट के जरिए खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा गया था कि वो बालकनी में साफ-सफाई कर ही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बालकनी के साथ-साथ खिड़की और शीशे पर भी पोछा लगाती दिखी थीं.
बता दें कि जरीन खान (Zareen Khan) ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था. इस फिल्म में वह 'यशोधरा' के रूप में सलमान खान के साथ लीड रोल में दिखाई दी थीं. जरीन खान ने बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी अपना किरदार निभाया है. फिल्म 'वीर' के बाद जरीन खान 'हाउसफुल-2, रेडी, हेट स्टोरी-3, वीर, अकसर 2, 1921' और पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और डाका में नजर आई थीं. आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं