विज्ञापन

धनाश्री वर्मा से अलग होते ही युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आया नया प्यार! फाइनल मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर

धनाश्री वर्मा से अलग होती ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आया कोई और ? चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की तस्वीर वायरल.

धनाश्री वर्मा से अलग होते ही युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आया नया प्यार! फाइनल मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर
चहल के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल ?
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियों में हैं. हाल ही में चहल की आरजे महवश के साथ एक तस्वीर वायरल हुई जिससे उनके नए कनेक्शन की अफवाह ने जोर पकड़ लिया. हालांकि महवश ने अफवाहों को "बेबुनियाद" बताया. चल रही चर्चाओं के बावजूद चहल को महवश के साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को इंजॉय करते देखा गया जिससे फैन्स को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की और एक्साइटमेंट हो गई.

आरजे महवश ने चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में क्या कहा?

उनके नोट में लिखा था, "इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल और अटकलें चल रही हैं. यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं. अगर आप अपोजिट सेक्स के किसी शख्स के साथ देखे जाते हैं तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?"

"मैं अब 2-3 दिनों से पेशेंस रख रही हूं लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की तस्वीरों को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी. आरजे महवश ने कहा, "लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें."

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की लवस्टोरी

चहल और धनश्री की मुलाकात कोविड महामारी के दौरान हुई थी जब चहल ने डांस सीखने में दिलचस्पी जाहिर की थी. शुरू में दोस्ती से शुरू हुआ उनका रिश्ता जल्द ही रोमांस में बदल गया जिसके चलते अगस्त 2020 में उनकी सगाई और दिसंबर 2020 में शादी हो गई. कई रिपोर्टों के मुताबिक महीनों की अटकलों के बाद अब यह कपल ऑफीशियली अलग हो गया है.

इस मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल ने देखा फाइनल

हाल ही में, चहल के वकील ने पुष्टि की कि कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी है. चहल के वकील नितिन के गुप्ता ने पुष्टि की कि तलाक की अर्जी आपसी सहमति से दायर की गई है. मामला मुंबई के बांद्रा स्थित कोर्ट में पेश किया गया.

जानिए युजवेंद्र चहल के साथ बैठी ये लड़की है कौन ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: