इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल, जानें कौन

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

चहल ने देखा फाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची. इनमें से एक नाम युजवेंद्र चहल का भी है.

image credit: X

मिस्ट्री गर्ल

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

image credit: Instagram/rj.mahvash

कौन है मिस्ट्री गर्ल?

लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर युजवेंद्र चहल के साथ मैच देखने पहुंची यह मिस्ट्री गर्ल कौन है?

image credit: Instagram/rj.mahvash

नाम

चहल के साथ स्टेडियम में दिखी इस मिस्ट्री गर्ल का नाम महवाश है.

image credit: Instagram/rj.mahvash

पेशा

महवाश  पेशे से एक रेडिया जॉकी यानी आरजे हैं. 

image credit: Instagram/rj.mahvash

एक्टर व प्रोड्यूसर

इसके साथ ही वो एक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने इंस्टा बायो में इसका जिक्र किया है.

image credit: Instagram/rj.mahvash

स्टार

आरजे महवाश बेहद खूबसूरत हैं. साथ ही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

image credit: Instagram/rj.mahvash

फॉलोअर्स

उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

image credit: Instagram/rj.mahvash

पहले भी मिल चुके हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें.तो दोनों की ये पहली मुलाकात नहीं है. इससे पहले इन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर पार्टी में देखा गया था.

image credit: Instagram/rj.mahvash

अफेयर की अफवाह

इसके बाद फिर एक पार्टी में वे साथ नजर आए. इसी वजह से दोनों के बीच अफेयर की अफवाह भी उड़ी थी.

और देखें


केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा

इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें