जानिए यजुवेंद्र चहल के साथ बैठी ये लड़की है कौन?

Story created by Renu Chouhan

09/03/2025

टीम इंडिया ने साल 2025 की चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली. हर तरफ जश्न का माहौल है, हर भारतीय खुशी से झूम रहा है.

Image Credit:  X/NtrneelMode

लेकिन इसी बीच एक तस्वीर क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की वायरल हुई.

Image Credit:  X/PyaraBetaa

दरअसल, ये वायरल तस्वीर उनकी अकेले की नहीं थी बल्कि एक लड़की के साथ थी.

Image Credit:  Insta/yuzi_chahal23

सोशल मीडिया पर यजुवेंद्र चहल और इस लड़की की तस्वीरें हर तरह हैं.

Image Credit:  X/RahulGu04197245

लेकिन लोगों को मालूम नहीं कि आखिर ये लड़की आखिर है कौन?

Image Credit:  Insta/rj.mahvash

तो चलिए आपको बताते हैं कि ये लड़की है एक आरजे, जिसका नाम है माहवेश.

Image Credit:  Insta/rj.mahvash

इन तस्वीरों के साथ आरजे माहवेश और यजुवेंद्र चहल की डेटिंग की खबरों ने भी जोर पकड़ लिया.

Image Credit:  Insta/rj.mahvash

सोशल मीडिया पर क्रिकेटर और आरजे को लेकर काफी फनी मीम्स भी वायरल हुए.

Image Credit:  X/fenilkothari

बता दें,  क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक हुआ है. 

Image Credit:  Insta/yuzi_chahal23

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

अरे! INDvsNZ मैच में अनुष्का शर्मा ने सिर क्यों पकड़ लिया?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

IND vs NZ मैच में थम गई इन खूबसूरत चेहरों पर नज़रें

Click Here