मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर आ रही है. बता दें, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता युसूफ हुसैन का शनिवार यानी आज सुबह कोविड-19 की वजह से 73 की उम्र में निधन हो गया है. फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने युसूफ हुसैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे किए थे और हम फंस गए थे. एक फिल्म निर्माता के रूप में एक गैर मौजूद करियर लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया था. ऐसे में युसूफ साहब मेरे पाए आए. उन्होंने अपने जमा किए पैसे मुझे दे दिए. वह मेरे ससुर नहीं बल्कि पिता थे'.
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
वे आगे लिखते हैं, ‘आज वह चले गए ताकि वह सारी महिलाएं जो स्वर्ग में हैं, उन्हें बता सकें कि वह कितनी खूबसूरत हैं और पुरुषों को बता सकें कि वह कितने जवान हैं. आपको ढेर सारा प्यार, मैं इस नए जीवन का कर्जदार हूं. आज मैं अनाथ हो गया. अब जीवन पहले जैसा कभी नहीं रहेगा'. हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद लोग भी युसूफ हुसैन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘RIP, भगवान इस तरह के लोगों को अब नहीं बनाता. आपके नुक्सान के लिए सॉरी'. वहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट लिखती हैं, ‘इस खबर ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. आप जो महसूस कर रहे हैं, उसे बयां भी नहीं किया जा सकता. सभी के लिए मेरी संवेदनाएं'.
This brought tears to my eyes Hansal. Can't begin to imagine what you'll are feeling. My deepest condolences to all! 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 30, 2021
बता दें, युसूफ हुसैन बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. विवाह, धूम 2, खोया खोया चांद, क्रेजी कक्कड़ फैमिली और रोड टू संगम जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए जीवंत किरदारों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं