विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2022

फिल्म पठान का शाहरुख खान का धांसू लुक जारी करके YRF ने बॉलीवुड में उनके शानदार 30 साल पूरे करने को सेलिब्रेट किया

मेगास्टार शाहरुख खान ने आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. गौरतलब है कि फिल्म दीवाना के साथ उन्होंने सेल्युलाइड पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी

फिल्म पठान का शाहरुख खान का धांसू लुक जारी करके YRF ने बॉलीवुड में उनके शानदार 30 साल पूरे करने को सेलिब्रेट किया
फिल्म पठान का शाहरुख खान का धांसू लुक जारी
नई दिल्ली:

मेगास्टार शाहरुख खान ने आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. गौरतलब है कि फिल्म दीवाना के साथ उन्होंने सेल्युलाइड पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी,  जो 25 जून 1992 को रिलीज़ हुई थी. यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म पठान से शाहरुख के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज करके इस स्पेशल मोमेंट और सिनेमा में उनकी अविश्वसनीय जर्नी को सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि कोई भी इस बड़े खुलासे के लिए तैयार नहीं था और इसने इंटरनेट पर धूम मचा दिया.

 
शाहरुख खान के इस खास दिन के खूबसूरत सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, “शाहरुख खान के 30 साल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक सिनेमैटिक मोमेंट है और हम उनके लाखों-लाख फैंस के साथ इसे ग्लोबली सेलिब्रेट करना चाहते थे. आज शाहरुख खान का दिन है और हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है. यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों और मुस्कुराहटों के लिए थैंक यू कहने का तरीका है जो सिनेमा में अपनी अविश्वसनीय यात्रा के दौरान उन्होंने हम सभी को दिया है.”

 
वह आगे कहते हैं, “पठान का शाहरुख खान का लुक बहुत सहेज कर रखा गया (मोस्ट गार्डेड इमेजरी) था. दुनिया भर के फैंस लंबे समय से उनके लुक को जारी करने की मांग करते रहे हैं और हमें लगा कि उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इसे रिलीज करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता. मुझे उम्मीद है कि लोगों को और शाहरुख के प्रशंसकों को पठान का उनका लुक पसंद आएगा.

आज जो मोशन पोस्टर जारी हुआ है, उसमें शाहरुख गन-फ्लेक्सिंग डेंजरस लुक में नज़र आ रहे हैं जो एक खतरनाक मिशन के लिए तैयार है. इंटरनेट पर आते ही उनके इस लुक ने तहलका मचा दिया है.

पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, “इस एक्शन थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे। 

आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा, पठान में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं.

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी, भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे शानदार ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. स्पेन में फिल्म पठान के सेट से लीक हुई उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया था. इस ग्लैमरस जोड़ी ने मल्लोर्का में एक बेहद धूम मचाने वाले गाने की शूटिंग की, जिसमें एसआरके को एट-पैक और डीपी अपनी परफेक्ट बिकनी में नजर आईं थीं. पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. 

VIDEO: पे'नागिन-6' के सेट्स पर स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com