विज्ञापन

40 दिन बाद इस शानदार अंदाज में घर लौटे हनी सिंह, स्टाइल और लग्जरी ही नहीं नेटवर्थ भी कर देगी हैरान

यो यो हनी सिंह का धमाकेदार कमबैक लाइमलाइट में छाया हुआ हैं और उनकी लैविश लाइफस्टाइल को देखकर आप भी कहेंगे कि लाइफ हो तो ऐसी.

40 दिन बाद इस शानदार अंदाज में घर लौटे हनी सिंह, स्टाइल और लग्जरी ही नहीं नेटवर्थ भी कर देगी हैरान
यो यो हनी सिंह की नेटवर्थ
नई दिल्ली:

इटली दी मेड, पुल अप लाइक ए शेख, शेफर्ड कार्स, टेलर सूट, लखां दे पेयर...आई एम मिलेनियम, यह गाना यो यो हनी सिंह के ग्लोरी एल्बम का सिर्फ एक सॉन्ग नहीं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल को भी दिखता हैं. ग्लोबल सेंसेशन रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह न सिर्फ अपने रैप सॉन्ग बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि, दौलत-शोहरत हासिल करने के बाद उन्हें नशे की लत लग गई थी. कई साल तक गुमनामी की जिंदगी जीने के बाद अब हनी सिंह का ग्लोरी एल्बम से धमाकेदार कमबैक हुआ है और हाल ही में वह अपना इंडिया टूर करके वापस अपने घर लौटे हैं. जिसकी एक झलक उन्होंने हाल ही में एक वीडियो में दिखाई, इस वीडियो में उनका लग्जरी लाइफस्टाइल साफ नजर आ रहा है. 

मिलेनियर हो तो हनी सिंह जैसा... 

इंस्टाग्राम पर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसमें वह ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहने लग्जरी फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में उनका धमाकेदार सॉन्ग मिलेनियर प्लेयर हो रहा हैं और वह फ्लाइट में चलते हुए एक राजा की तरह नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे सुपर हिट मिलेनियर इंडिया टूर के 2 महीने पूरे होने के बाद घर पहुंचा, हबीबी. सोशल मीडिया पर हनी सिंह का यह वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कमबैक हो तो ऐसा, वरना ना हो. एक अन्य यूजर ने लिखा हनी सिंह का स्वैग और आउटफिट नंबर वन हैं, इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर फायर इमोजी, तो कई ने लव इमोजी बनाई.

लग्जरी लाइफस्टाइल

यो यो हनी सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार वह 246 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल उनके घर और रहन-सहन से भी नजर आ जाती हैं. कथित तौर पर उनके दो आलीशान घर हैं, एक मुंबई में आलीशान फ्लैट हैं. इसके अलावा गुड़गांव में भी उनके पास एक लैविश कोठी हैं. इसके साथ ही उनके पास दुबई में उनका एक लग्जरी विला है. बता दें कि हनी सिंह ने साल 2011 में बॉलीवुड फिल्म शक्ल पर मत जा से डेब्यू किया था, इससे पहले वह कई पंजाबी रैप सॉन्ग भी गा चुके थे.

हनी सिंह का लग्जरी कार कलेक्शन 

हनी सिंह कारों के भी बहुत शौकीन हैं, उनके पास रोल्स-रॉयस ऑडी, बीएमडब्ल्यू, पोर्श, जगुआर जैसी लग्जरी कार्स हैं. उनकी शानो-शौकत को उनके गानों में भी देोखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: