
- यो यो हनी सिंह ने पोस्ट की फोटो
- मम्मी-पापा डांस करते आए नजर
- काफी पुरानी है ये फोटो
सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर साझा की है और यह फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में यो यो के मम्मी-पापा डांस करते नजर आ रहे हैं. हनी सिंह ने मम्मी-पापा की इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है. यो यो हनी सिंह ने लिखा हैः 'आज मेरे मम्मी पापा की शादी का दिन है!!' इस तरह हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरेंट्स की फोटो शेयर की है. यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) पार्टी एंथम के किंग हैं और 'हाई हील्स', 'चार बोतल वोडका', डोप शोप ',' ब्लू आइज ',' अंग्रेजी बीट' जैसे कई चार्टबस्टर्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं.
राहुल गांधी की रैली देखकर बॉलीवुड एक्टर ने किया Tweet,बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त होना पक्का
राहुल गांधी की रैली देखकर बॉलीवुड एक्टर ने किया Tweet,बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त होना पक्का
पिछले साल, यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने विभिन्न गानों के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जो पलभर में लोगों की पसंदीदा सूची में शामिल हो गए थे. 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग' के साथ, हनी सिंह ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इतना ही नही, संगीत के महारथी हनी सिंह 'रंगतारी', 'दिस पार्टी इज ओवर नाउ', 'उर्वशी' जैसे पार्टी ट्रैक भी दर्शकों द्वारा पसंद किए गए थे जो पिछले साल छाए रहे थे.
Bhojpuri Cinema: पवन सिंह ने निधि झा से कहा 'फंस जाओगी जान' तो वायरल हुआ धमाकेदार Video
हेमा मालिनी ट्रैक्टर चलाती आईं नजर तो बेटी ईशा देओल ने कहा- बसंती का तांगे से...देखें Photo
लंबे समय के इंतजार के बाद, यो यो हनी सिंह ने अपने संगीत वीडियो 'मखना' के साथ एक वापसी की, जिसने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. वर्तमान में, यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने आगामी गीतों के लिए कमर कस रहे हैं और उनके प्रशंसक बेसब्री से उनके आगामी गाने का इंतजार कर रहे हैं. यानी हनी सिंह अपने फैन्स को जोरदार ट्रीट देने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं