विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

World Cup final: भाभी जी घर पर हैं की गोरी मेम से लेकर अनुपम खेर के बेटे तक...सेलेब्स ने बताया क्या है फाइनल मैच की प्लानिंग

कल यानी कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है. इस मैच को लेकर देशवासियों ने कमर कसी हुई है और सबकी नजर वर्ल्ड कप पर है.

World Cup final: भाभी जी घर पर हैं की गोरी मेम से लेकर अनुपम खेर के बेटे तक...सेलेब्स ने बताया क्या है फाइनल मैच की प्लानिंग
सौम्या टंडन
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे मच अवेटेड वर्ल्ड कप फाइनल मैच की इंतजार बढ़ता जा रहा है एक्साइटमेंट और देशभक्ति वाली मिक्स फीलिंग्स दिमाग में घूम रही हैं. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सब अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर इस मैच का हर एक मोमेंट अपनी आंखों से देखना चाहते हैं. कई सेलेब्स ब्लू टीशर्ट में तस्वीरें पोस्ट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि फिलहाल इस मैच को लेकर सबकी क्या फीलिंग्स हैं.

प्रतीक गांधी

मैं मैच के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. यह वाकई खास है. मैं अपने परिवार के साथ घर पर मैच देखूंगा और पूरी टीम का हौसला बढ़ाऊंगा. इस समय हमारे पास एक शानदार टीम है जिसमें हर कोई अपनी ताकत दिखा रहा है चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी. हम अब तक सभी मैच जीतकर टूर्नामेंट जीत चुके हैं. हमने सभी टीमों को हराया है. हम विजेता हैं अब आखिरी नतीजा कुछ भी हो.

सौम्या टंडन

इस बार मुझे पूरा यकीन है कि कप घर आ रहा है. यह घर में आने वाली हैट्रिक विश्व कप ट्रॉफी होगी. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. 2003 के सेमीफाइनल की याद को इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर बदलना होगा. मैं घर पर दोस्तों के साथ प्रोजेक्टर पर मैच देखने वाली हूं और खाना खाने वाली हूं. यह एक हमारा प्लान है. मैं असमंजस में थी कि क्या मुझे मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाना चाहिए या नहीं, लेकिन आखिरकार मैंने घर वापस आकर दोस्तों के साथ मैच देखने का फैसला किया.

शीजान खान

मैं भारत को सपोर्ट कर रहा हूं. मैं बिना पलकें झपकाए घर पर फाइनल मैच देखूंगा. भारत को जीतना है. हम सभी इस बात को लेकर बेफिक्र हैं. विराट कोहली ने कितना अच्छा परफॉर्म किया है और कैसे. मुझे यकीन है कि हर कोई भारत की जीत की उम्मीद कर रहा है.

अर्जुन बिजलानी

इसमें कोई शक नहीं कि मैं चाहता हूं कि भारत जीते. मैं इसे अपने बेटे के साथ घर पर देखूंगा. मुझे यकीन है कि यह एक जबरदस्त मैच होगा. पूरा भारत इसे सांस रोककर देख रहा होगा. भारत को जीतना चाहिए और मुझे यकीन है कि वे जीतेंगे.

श्रेया धनवंतरी

मुझे नहीं लगता कि कोई भी मेरा भारत महान के अलावा किसी दूसरे देश की वकालत कर रहा है. हम (मैच में) जीतेंगे और वे इसी तरह बने रहेंगे! हम WC चैंपियंस 2023 हैं!

आशा नेगी

मैं पूरी टीम का सपोर्ट कर रही हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं अपने गैंग के साथ मैच देखने के लिए मुंबई में एक दोस्त के घर जा रही हूं. हम सभी एक साथ मैच देखेंगे और जोर-जोर से जयकार करेंगे. खूब खाना और डांस होगा क्योंकि भारत जीतने वाला है.

सिकंदर खेर

मैं इसे घर पर देखने जा रहा हूं क्योंकि मैंने मुंबई में अपने घर पर जितने भी मैच देखे हैं उनमें से ज्यादातर अच्छे खत्म हुए हैं. यह हमारे लिए जबरदस्त वर्ल्ड कप रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम कल कप जीतेंगे. मैं पूरी टीम का हौसला बढ़ा रहा हूं.

डीनो मोरिया

मैं मैच देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे आशा है कि इसमें कुछ भी गड़बड़ नहीं होगी. हमने हर एक मैच जीता है और अगर हम आखिरी मैच जीतते हैं तो यह एक खास अहसास होगा. उत्साह को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं इसे अपने दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखने जा रहा हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com