
19 नवंबर 2023 यानी संडे यानी कि आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-वोल्टेज क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच चल रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी सटिडम में हो रहा है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे रही है और 12 साल बाद भारत को फिर से ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाह रहा है. पूरा देश टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाए हुए है. फाइनल मैच में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. लीजेंड्री एक्ट्रेस नीतू कपूर ने फाइनल मैच देखने के दौरान अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान नीतू कपूर को आई ऋषि कपूर की याद
कुछ समय पहले नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का आनंद लेते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ऋषि जी के साथ आज का मैच देखना बहुत एलेक्ट्रिफाइंग होता!!! उनकी याद आ रही है (हार्ट इमोजी)."

नीतू कपूर ने शेयर की ये तस्वीर
वर्कफ्रंट पर नीतू कपूर
अपनी पहली फिल्म से लेकर साल 2013 में बेशरम तक नीतू कपूर बेहतरीन एक्टिंग से हमारा दिल जीतती रही हैं. हालांकि उस फिल्म के बाद जिसमें उनके दिवंगत पति ऋषि कपूर भी थे उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. लेकिन उन्होंने काम फिर से शुरू किया और 2022 में एक बार फिर राज मेहता की फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म जुगजुग जीयो में बड़े पर्दे पर नजर आईं. वह फिलहाल लेटर्स टू मिस्टर खन्ना नाम के एक प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं