लोकल ट्रेन मुंबई वासियों की लाइफलाइन है. इसमें लोग सफर करते हैं और अपने रोज के ठिकानों तक पहुंचते हैं. इस लोकल ट्रेन का महत्व न सिर्फ उनकी जिंदगी बल्कि फिल्मों में भी अकसर नजर आ जाता है. लेकिन लोकल ट्रेन के इस भाग दौड़ वाले सफर के बीच अगर कुछ पल हल्के-फुल्के मिल जाएं तो कहना ही क्या. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं अपनी व्यस्त जिंदगी में कुछ हल्के-फुल्के पलों को जीता नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
Just Mumbai local things.. Wholesome and Positive ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/QX9biMZtpZ
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) November 24, 2022
जी हां इस वीडियो महिलाओं ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख कर लोगों के चेहरे पर स्माइल आ गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं खाली ट्रेन के डब्बे में सफर कर रही हैं. दोनों ट्रेन में लगे हुए हुक को पकड़ कर झूला झूलने लगती हैं. उन्हें आस पास किसी की परवाह नहीं और अपनी ही मस्ती में दोनों झूला झूले जा रही हैं.
हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह एक महिला कंपार्टमेंट है. पीछे और महिलाएं भी बैठी नजर आ रही हैं. अचानक लोकल ट्रेन में झूला झूलते देख कर दूसरी महिलाएं हंस रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने साड़ी पहनी है और उम्र दराज हैं तो वहीं दूसरी लड़की जिंस टॉप पहने नजर आ रही है.
इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, यह मन को खुश कर देने वाला है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, गुड वाइब. वहीं कई अन्य यूजर ने पोस्ट पर लाफिंग इमोजीज शेयर किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं