प्रियंका चोपड़ा के घर में खुशियां आई हैं. उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का रोका हो गया है. सिद्धार्थ का रोका नीलम उपाध्याय से हुआ है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भाई के रोका सेरेमनी की जानकारी दी है. सिद्धार्थ और नीलम के रोका सेरेमनी में उनकी कजिन मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हुईं थीं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और नीलम के रोका सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर कोई जानना चाहता है कि कौन हैं नीलम उपाध्याय जो बनने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा की भाभी.
कौन हैं नीलम उपाध्याय
रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ और नीलम एक-दूसरे को बीते कुछ समय से डेट कर रहे थे. अब उन्होंने रोका करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
पहले ही आईं थीं डेटिंग की खबरें
सिद्धार्थ और नीलम की डेटिंग की खबर पहले भी आईं थीं. दोनों को पहली बार 2019 में अंबानी की गणेश पूजा में देखा गया था. उसके बाद वो अंबानी की होली पार्टी में 2020 में शामिल हुईं थीं. जहां उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ ढेर सारी मस्ती की थी. उसके कुछ महीने बाद नीलम और सिद्धार्थ की सगाई की खबरें आने लगी थीं. एक फोटोग्राफर ने दोनों की एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें नीलम के हाथ में रिंग नजर आ रही थी. इसके बाद नीलम ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा- रिंग मेरे राइट हैंड में है. हमारी सगाई नहीं हुई है.बता दें सिद्धार्थ चोपड़ा का पहला इशिता कुमार से रोका हुआ था. ये सेरेमनी फरवरी 2019 में दिल्ली में हुई थी. इस सेरेमनी में प्रियंका अपने पति निक के साथ शामिल हुईं थीं मगर बाद में ये रिश्ता टूट गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं