
आमिर खान 14 मार्च 2025 को यानी आज के दिन अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को, 'पीके' एक्टर ने मुंबई में एक मीट एंड ग्रीट इवेंट रखा. जहां उन्होंने मीडिया को चौंका दिया और अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया, जिन्हें वह 18 महीने से डेट कर रहे हैं. आमिर ने अपने जन्मदिन से ठीक पहले एक चौंकाने वाला खुलासा किया और पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान, एक्टर ने अपने जीवन और करियर के बारे में बात की. बातचीत के बाद, आमिर ने अपनी 'पार्टनर' गौरी का परिचय देते हुए बताया कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी और तलाक के बारे में हमेशा खुलकर बात करने वाले अभिनेता ने अब गौरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की है, हालांकि उनके रोमांस के बारे में ज़्यादा जानकारी अभी तक गुप्त रखी गई है.
6 साल के बेटे की मां हैं गौरी
जब पत्रकारों ने खान से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में और जानकारी मांगी, तो एक्टर ने बताया कि गौरी 6 साल के बेटे की मां हैं. वहीं आमिर खान ने गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा, "मेरी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से भी सुंदर है. जब मैं उसके साथ होता हूं तो मुझे घर जैसा महसूस होता है." आमिर ने कहा कि उनके बच्चे, जुनैद और इरा भी उनसे मिलकर खुश हैं. 60 की उम्र में शादी के बारे में पूछे जाने पर, आमिर ने सोच-समझकर जवाब दिया, "मुझे इस उम्र में शादी के बारे में नहीं पता, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं."
Aamir Khan's new gf Gauri Spratt. Mamu bagged a baddie FR.
byu/Janaab_e_Marvel_3000 inBollyBlindsNGossip
दिलचस्प बात यह है कि एक्टर के 60वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, आमिर और गौरी मीडिया से बातचीत करने के लिए एक साथ बैठे और एक जोड़े के रूप में अपनी जर्नी के बारे में जानकारी शेयर की. दोनों की पहली मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन समय के साथ उनका संपर्क टूट गया, और कुछ साल पहले ही वे फिर से जुड़े. आमिर ने खुलासा किया कि वे पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं, मज़ाक करते हुए उन्होंने कहा, "देखो, मैंने तुम्हें इसके बारे में नहीं बताया!" मुंबई आने से पहले गौरी बेंगलुरु में रहती थीं. बातचीत को खत्म करते हुए, 'दंगल' अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में अपनी 2001 की ब्लॉकबस्टर 'लगान' का जिक्र करते हुए कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई.'
कौन हैं गौरी स्प्रैट
गौरी स्प्रैट की बात करें तो वह एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं. गौरी से जब उनकी पहचान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गर्व से 'भारतीय' कहा. आमिर ने खुलासा किया कि स्प्रैट के दादा एक ब्रिटिश थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ाई लड़ी थी और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने उनके बारे में लिखा है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो गौरी बेंगलुरू में रहती हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं.
गौरतलब है कि आमिर खान ने पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की थी. वहीं पहली पत्नी से एक्टर के दो बच्चे ईरा और जुनैद हैं. जबकि दूसरी वाइफ से एक्टर का एक बेदा आजाद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं